हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ में सूर्य को अर्ध्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, नहर किनारे बने घाटों पर हजारों श्रद्धालु उमड़े
हनुमानगढ़ में सूर्य उपासना और मातृशक्ति की भक्ति का लोक पर्व छठ महोत्सव मंगलवार को श्रद्धा और आस्था के माहौल में संपन्न हुआ। हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में बसे पूर्वांचलवासियों ने परिवार के साथ बड़ी संख्या में भक्ति और उल्लास के साथ यह पर्व मनाया। मुख्य आयोजन टाउन व जंक्शन की नहर किनारे बने अस्थाई घाटों पर हुआ।