पत्थलगांव: कुनकुरी घुटरा में रुका 12 हाथियों का दल, गांव में दहशत का माहौल
जशपुर जिले के पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में 12 हाथियों का दल का प्रवेश होने से लोगों में दहशत का माहौल है। रविवर की शाम 5 बजे 12 हाथियों के दल कुनकुरी घुटरा के आस पास के खेतों में लगे धान के फसलों को जमकर नुकसान पहुँचाया है। एक साथ एक दर्जन हाथियों के आमद से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि कापू वन परिक्षेत्र से तालगांव होते हुए किलकिला के बाद अब