मांट तहसील के थाना नोहझील के एक गांव से 40 वर्षीय महिला 11 अगस्त 2025 की दोपहर को नोहझील दवा लेने को गयी थी,पर वापिस नहीं आई,पति पुलिस के चक्कर काटता रहा पर सुनवाई न होने पर उसने अदालत की शरण ली,अब अदालत ने पति के प्रार्थना पत्र के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश किये।