चौसा: जिले में अपराध नियंत्रण के लिए चला जांच अभियान, ₹57000 का जुर्माना वसूला गया
Chausa, Buxar | Sep 17, 2025 जिले मे एसपी शुभम आर्य के निर्देश के आलोक में अभियान चलाया गया. जांच के दौरान पूरे जिले में वहां रोको टोको अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कल 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही वाहन अधिनियम के तहत उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 57000 जुर्माना के रूप में वसूल की गई है. इस दौरान गिरफ्तार होने वालों में हत्या के मामले में एक एवं शराब मे 5 शामिल है.