पनागर: खेत की मेड़ में लगे कटीले तारों में करंट लगने से युवक की मौत, मर्ग कायम
बंधी में खेत मे मेढ़ मे लगे कटीले तारो में करंट दौड़ने एवं करंट की चपेट में आने से रविवार शाम 4.30 बजे मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए मेडिकल कालेज भेजा। जांच में पता चला की मृतक सदन पटेल और मनीष पटेल के खेत आजूबाजू लगे हुए ।मनीष के द्वारा खेत की मेड़ों में कटीले तार लगाए गए थे।वही ख़्म्बे से लाई तार कटीले तार छू गई।