भवनाथपुर में औद्योगिक प्लांट लगाए जाने की मांग को लेकर चल रही क्षेत्र में चर्चाओं के बीच पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही ने गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस विषय को लेकर वे पहले ही सेल (SAIL) प्रबंधन से मिल चुके हैं और क्षेत्रहित में यह मुद्दा वहां मजबूती से उठाया गया था।