रतलाम मालीकुआं क्षेत्र रतलाम निवासी फरियादी अमन द्वारा रिपोर्ट की गई कि मै दिनांक 20.12.2025 को मेरे दोस्त विकास चौहान व धीरज राठोर के साथ मेरी मोटर साईकल से त्रिवेणी ग्राउण्ड मेला देखने के लिये गये थे। मेला देखने के तीनों मोटर साईकल से घर जा रहे थे रस्ते में सामने तरफ से एक मोटर साईकल पर तीन व्यक्ति रवि टांक व उसके दोस्त जितेंद्र व मुकेश आये उन्होने मेरी..