कुटुंबा: अंबा बाजार से एक सप्ताह पूर्व गायब हुई दो किशोरियां प्रयागराज से बरामद, घर वालों की डांट-फटकार से नाराज होकर भागी थीं
विगत एक सप्ताह पूर्व अंबा बाजार से गायब हुई दो नाबालिग किशोरियों को पुलिस ने प्रयागराज से बरामद किया है। बरामद की गई दोनों किशोरियां अंबा बाजार की ही रहने वाली है। मंगलवार को मेडिकल चेकअप तथा 164 के बयान कराया गया है। इसके बाद उन्हें परिजनों को सौंप दिया जाएगा।