निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र में सड़क नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बाड़ी ग्राम में आयोजित समारोह में पूर्व यूडीएच मंत्री एवं विधायक श्रीचंद कृपलानी ने 11.24 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न सड़क योजनाओं का शिलान्यास किया। इनमें बाड़ी गुर्जरखेड़ा से जिला सीमा तक 8.50 किलोमीटर सड़क सहित कई ग्रामीण मार्ग शामिल हैं।