कवर्धा: चिल्फी घाट में फिर लगा भीषण जाम, अवागमन घंटों तक रहा बाधित
चिल्फी घाट में फिर से जाम लगा है रविवार की सुबह लगभग 9 बजे के आसपास ट्रक में खराबी आने पर ट्रेलर की मोड़ में फसने के बाद घंटो भीषण जाम की स्थिति निर्मित हों गई है जिससे वाहनों की लंबी कतार लगना शुरू हों गई वही जाम में छोटे-छोटे वाहनों यात्री बसों को भी परेशानीयों का सामना करना पड़ा है चिल्फी पुलिस लगातार स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी रही.