कांगू: कांगू घटी में चोरी करते हुए पकड़े गए व्यक्ति को 3 साल कठोर कारावास की सजा, 20000 जुर्माना
एक घर के बैड बॉक्स से कैश चोरी करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए तीन साल कठोर कारावास की सजा सुनाई गई है। कारावास के साथ ही आरोपी को 20 हजार रुपए जुर्माना राशि का भुगतान करना होगा। दो अलग-अलग धाराओं में तीन-तीन साल कारावास तथा 10-10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई। दोनों सजाएं एक साथ चलेंगी। शुक्रवार को हमीरपुर अदालत ने यह फैसला सुनाया है।