पाटी: ग्राम वलन में अधेड़ की मौत, परिजनों का कहना है कि 18 सितंबर को हुई मारपीट से आई चोट के कारण हुई मृत्यु
Pati, Barwani | Nov 28, 2025 थाना क्षेत्र के ग्राम वलन में एक 61 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों ने कहना है कि मारपीट में आई चोट से ही मौत हुई हैं। 18 सितंबर को बुजुर्ग साहदर (61) पिता गेला के साथ उनके भाई कहारिया पिता गेला व उसके साथी नानटिया पिता पेमा ने पुराने झगड़े को लेकर मारपीट की थी। जिसमें बुजुर्ग को गंभीर चोट आई थी।पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर दो लोगों के खिलाफ FIRकिया है