सरधना: दबथूआ गांव में तेज रफ्तार ट्रक ने खेतों से निकली गाय को मारी टक्कर, गाय की हुई मौत, प्रशासनिक अमले ने दबाया
सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ करनाल हाईवे स्थित गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक खेतों से निकली एक नीलगाय को टक्कर मार दी जिसमें नीलगाय ने सड़क पर गिरकर कुछ देर में दम तोड़दिया सूचना पर गौरक्षक दल के लोगों ने पहुंचकर वन विभाग तथा पुलिस को सूचना दी इसके बाद प्रशासनिक अमले ने जेसीबी से गड्ढा खोदकर गाय का अंतिम संस्कार कराया