कसिया: पिता की तीसरी शादी से नाराज बेटे ने पिता की हत्या की, विवाद के बाद चाकू और राड से मारकर छत से नीचे फेंका
कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के चिरगोड़ा धुसी गांव में पारिवारिक विवाद ने खून का रूप ले लिया। रविवार रात सत्येंद्र यादव ने अपने पिता ईश्वर यादव (55) पर रॉड और चाकू से हमला कर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए।