कादीपुर: रोहियावा जलालपुर में दो गायों को हुआ लंपी वायरस, वैक्सीन न लगने को लेकर ग्रामीण लगा रहे हैं आरोप
रोहियावा जलालपुर में लंबी बीमारी का पशुओं में वायरस ज्यादा फैला हुआ दिख रहा है जहां पर ग्राम वासियों द्वारा पशु विभाग पर यह आरोप लगाया है कि यहां पर भारत सरकार द्वारा जो टीकाकरण निशुल्क लगाया जा रहा है अभी तक किसी पशु में नहीं लगा जिसको लेकर दो गए चपेट में आ गए हैं खबर कवरेज करने के दौरान मीडिया को बुधवार को दिन में 1:00 देखने को यह मिला