तिलौथू: थाने के माल खाने से चोरी हुए सभी सामान बरामद, SP ने दी जानकारी, चल रही है जांच और होगी कड़ी कार्रवाई
तिलौथू थाने के माल खाने से शराब सहित अन्य सामानों की चोरी को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है दअरसल पूरे मामले पर आज शुक्रवार शाम के 6 बजे एसपी रोहतास ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी चोरी गए सामान को बरामद कर लिया गया है।चोरी नाबालिगों के द्वारा की गई थी। मामले में डिहरी नगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है मामले में जांच चल रही है दोषियों पर कार्रवाई होगी।