कृत्यानंद नगर: थाना क्षेत्र के झील टोला में चोरों ने एक लोको पायलट के घर से नगद रुपए सहित 13 लाख का जेवरात किया चोरी
के नगर थाना क्षेत्र के बेलारिकाबगंज पंचायत के झील टोला गांव में एक लोको पायलट के घर से चोरों ने नगद रुपए और जेबरात सहित लगभग 13 लख रुपए चोरी कर लिया पीड़ित राजेश कुमार ने के नगर थाना में लिखित आवेदन चोरों को विरुद्ध दिया है