दीगोद: दीगोद क्षेत्र के कोटसुआ गांव के खेत में 5 लंबे कोबरा सांप देखकर मजदूर दहशत में आए, किया रेस्क्यू
Digod, Kota | Nov 7, 2025 दीगोद थाना क्षेत्र के कोटसुआ गांव में एक खेत पर जहाँ 25 लोगो की लेबर कार्य कर रही थी वहाँ 5 फ़ीट लम्बा कोबरा सांप आने से सभी लोग दहशत में आ गए। स्नैक केचर गोविंद शर्मा ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे बताया कि खेत मे कार्य कर रही लेवर को साँप दिखने पर सूचना दी गयी।मोके पर स्नेक केचर गोविंद ने इस सांप का रेस्कयू कर जंगल मे रेंजर भवानी सिंह को सूचना देकर रिलीज किया। त