गोड्डा: गोड्डा की बेटियों ने दिखाई माँ दुर्गा की झलक, तलवारों और लाठियों से किया आत्म-रक्षा का प्रदर्शन
Godda, Godda | Sep 23, 2025 गोड्डा की बेटियों ने माँ दुर्गा की झलक दिखाई — तलवारों की गर्जना, लाठियों की थाप, और आत्म-रक्षा की शक्ति जब तलवारें उठती हैं तो दुश्मनों के हौसले कांप जाते हैं,जब लाठियाँ भांजी जाती हैं तो रणभूमि गूंज उठती है। आज वही नजारा गोड्डा की धरती पर दिखा, जहाँ हमारी बेटियाँ दुश्मन नहीं, बल्कि अपने डर और कमजोरी से युद्ध करती नजर आईं। इन नन्हीं रानियों के हाथों में