बिल्सी: बिल्सी नगर से ढाई सौ भक्तों का जत्था पूर्णागिरि के लिए रवाना, कल मंगलवार को भंडारे में होंगे शामिल
Bilsi, Budaun | Nov 9, 2025 बिल्सी नगर से आज रविवार दोपहर को मां पूर्णागिरि ग्रुप की ओर से एक ढाई सौ लोगों का एक जत्था पूर्णागिरी मंदिर के लिए रवाना हो गया। मां पूर्णागिरि ग्रुप के प्रधान दीपक चौहान ने बताया आज रविवार को ढाई सौ लोगों का एक जत्था 40 गाड़ियों से पूर्णागिरी मंदिर के लिए रवाना हुआ है। सभी भक्त मां पूर्णागिरि के दर्शन करेंगे और कल मंगलवार को काली मंदिर में भंडारा में शामिल