गदरपुर: सकैनिया पुलिस चौकी के निकट एक सुनसान घर में चोरों ने धावा बोला, नकदी और सोने-चांदी के जेवरात चुराए
रविवार रात्रि को सकैनिया पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर स्थित एक सुनसान घर में चोरों ने धावा बोलकर नकदी और सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।चोर घर के मेन गेट और कमरे का ताला तोड़कर भीतर घुसे और पेटियों-संदूकों को खंगाल कर कीमती सामान ले उड़े।जानकारी के अनुसार,घर का मुखिया अपने परिवार के साथ सितारगंज में एक शादी समारोह में गया हुआ था।