छबड़ा वन विभाग ने निपानिमा रोड पर गीली नीम की लकड़ी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त की है। इस कार्रवाई के दौरान चालक इरशाद को भी गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई उप वन संरक्षक बारा विवेकानंद मणिकराव के दिशा-निर्देशन पर की गई। क्षेत्रीय वन अधिकारी छबड़ा भारत राठौर के नेतृत्व में बारा वन विभाग की टीम जंगल गश्त कर रही थी। धर्मकांटा के पास निपानिमा रोड पर टीम ने मह