बहरागोड़ा: एनएच-18 पर भीषण सड़क हादसे में ट्रक की टक्कर से मां-बेटी समेत तीन की मौत
बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के झरिया मोड़ के पास एनएच-18 पर गुरुवार की देर रात लगभग 2 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कोलकाता से जमशेदपुर लौट रही मारुति स्विफ्ट कार (डब्ल्यूबी 51सी 7151) को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक में फंसकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और मौके पर ही कार सवार तीनों की मौत हो गई।