छछरौली: अंबाला सांसद वरुण मुलाना ने रविवार को छछरौली अनाज मंडी का दौरा किया
अंबाला सांसद वरूण मुलाना ने रविवार को छछरौली अनाज मंडी का दौरा किया,जहां पर उन्होंने किसानों से बातचीत कर किसानों को आ रही परेशानियों के बारे में सुना,12 अक्तूबर रविवार शाम 5बजे मिलीजानकारी से किसानों ने सांसद से पोर्टल वेरीफाई न होने व अन्य समस्याओं के बारे में अवगत कराया,मंडी का दौरा कर अंबाला सांसद वरुण मुलाना ने कहा कि प्रदेश में धान खरीद का कार्य सरकार