छत्तीसगढ़ में आयोजित जंबूरी कार्यक्रम अब भ्रष्टाचार और राजनीतिक विवादों के घेरे में आ गया है। बालोद जिले में इस आयोजन को लेकर कथित करोड़ों के घोटाले, कमीशनखोरी और बिना टेंडर काम देने के आरोप लगे हैं। इन्हीं आरोपों को लेकर आज जिला युवा कांग्रेस ने अनोखा और उग्र प्रदर्शन किया। बालोद जिले में आयोजित जंबूरी कार्यक्रम को लेकर बुधवार दोपहर 2 बजे युवा कांग्रेस ने जोरदार विरोध दर्ज कराया। जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोके के नेतृत्व में कार्यकर्ता प्रतीकात्मक रूप से “नोटों से भरा बैग” लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे।