टुंडी: टुंडी में खटिया पर स्वास्थ्य व्यवस्था: डायरिया से पीड़ित युवती को खटिया पर टांगकर अस्पताल पहुंचाया गया
Tundi, Dhanbad | Sep 20, 2025 टुंडी प्रखंड से एक और चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जो सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था और जर्जर सड़क का सच बयां करती है। बरवाटांड़ पंचायत के पिपराटांड़ गांव की 14 वर्षीय नव्या कुमारी, पिता फूलचंद सोरेन डायरिया से पीड़ित हो गई। उसे तुरंत इलाज की जरूरत थी। लेकिन गांव की बदहाल सड़क के कारण एम्बुलेंस घर तक नहीं पहुंच सकी। मजबूर परिजन और ग्रामीणों ने सलाइन चढ़ती..