जैतपुर: केशवाही रेंजर ने भालू के हमले में मारी गई महिला के परिवार को तत्काल ₹10 हजार की सहायता दी
गुरुवार रात एक 42 साल की महिला को भालू खींच कर जंगल ले गया और उसे मौत के घाट उतार दिया,घटना के बाद महिला के शव के आस पास भालू दो घंटे तक घूमता रहा, परिजनों को रेंजर केशवाही अंकुर तिवारी ने तत्काल 10 हजार की सहायता दी है। और 8 लाख रुपए उनके खाते में जल्द आ जायेगे। 8 लाख सहायता राशि के लिए रेंजर ने अपनी पूरी प्रक्रिया शुक्रवार सुबह 8 बजे पूरी कर ली है।