भरतपुर: धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
कृष्णा नगर थाना मथुरा गेट निवासी स्वामी आर्य पुत्र सौरव आर्य ने जाटोली थाना सीवर निवासी धर्मेद्र पुत्र उदय सिंह जाति ग वगैरा चार पांच जनों के विरुद्ध प्रार्थियों के साथ फर्जकारी कर भूखंड विक्रय के नाम पर 75000 की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कराया