केवलारी: नगर परिषद केवलारी ने 100 साल पुरानी जानलेवा दीवार गिराकर मलबे को हटाया
Keolari, Seoni | Nov 17, 2025 नगर परिषद केवलारी ने 100 साल पुरानी जान लेवा दीवाल को गिरकर मालवा को किया अलग नगर केवलारी के बाजार चौक में अंग्रेजों के जमाने में बनाई गई सराय पर, आज से 100 साल पहले तक क्षेत्रीय छोटे दुकानदार एवं भिक्षावृत्ति करने वाले लोगों का आश्रय का स्थान था, दूर दराज से आने वाले रात्रि के समय राहगीर एवं लोग रात्रि के समय सराय में विश्राम करते थे, कुछ साल पहले ही अंग्