मधेपुरा: सिंहेश्वर सीट से जदयू के डॉ. रमेश ऋषिदेव चौथी बार जीते, राजद प्रत्याशी की रिकाउंटिंग की मांग खारिज
मधेपुरा की सिंहेश्वर (सुरक्षित) विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी डॉ. रमेश ऋषिदेव ने चौथी बार जीत दर्ज की है। इस बार उन्होंने राजद उम्मीदवार चंद्रहास चौपाल को 2982 मतों से हराकर 2020 के हार का बदला ले लिया। जीत के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यह जनता की जीत है और बिहार के विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों पर जनता ने भरोसा दिखाया है।