देेेवरिया: पुत्र की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत, सीसी रोड समेत हनुमान मंदिर पर उमड़ी महिलाएं
Deoria, Deoria | Sep 14, 2025 रविवार को महिलाओं ने पुत्र के जीवित्पुत्रिका पर्व पर महिलाओं ने निर्जला व्रत रखा स्नान करने के बाद महिलाश्रद्धालु मंदिरों में शाम 4:00 बजे से लेकर 7:00 तक पहुंची और अरियार बरियार पौधे की पूजन की इसके बाद कथा सुनी, और परिवार के मंगल कामना की। बता दे की महिलाओं ने जिउतियां जो सोने चांदी की होती है उसको अरियार बरियर के पौधे पर रखकर पूजा की।