साल के आखिरी दिन कलेक्टर ने मलनिया डेम में पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर नौकायान का शुभारंभ किया और अधिकारियों के साथ बोटिंग भी किया। जलाशय में वर्तमान में आठ आठ सीटर के तीन मोटर बोट और एक शिकारा बोट की सुविधा उपलब्ध है। वही शुभारंभ की जानकारी जनप्रतिनिधियों को लगते ही सोशल मीडिया में दिया रोष जहां न तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को किया दर किनार, दिखा रोष ।