घाटशिला अंचल क्षेत्र में पिछले साल चौकीदारों की हुई नई नियुक्ति के बाद लगभग 7 महीने से वेतन नहीं मिला है साथ ही पुराने चौकीदारों का भी 4 माह का वेतन बकाया है। शनिवार की दोपहर 3 बजे चौकीदार पार्थ सारथी दत्ता, वृंदावन सिंह, संजीवन मर्डी,, फागुनाथ मुर्मू ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण बच्चों का स्कूल का फीस बकाया हो गया है। दुकानदार द्वारा खाने-पीने का।