मोरवा: निकसपुर: गोरियारी विद्यालय में टीका लगते ही दो छात्राएं हुईं बेहोश, ग्रामीणों ने किया हंगामा
निकसपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोढ़ियारी में सर्वाइकल कैंसर के टीकाकरण के दौरान दो छात्राएं बेहोश हो गई। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा और टीका कर्मियों को बंधक बना लिया। बाद में स्थानीय लोगों के समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ और मोरवा सीएचसी में डॉक्टर के सी विद्यार्थी के द्वारा इसका विधिवत रूप से इलाज किया गया।