भरतपुर: अग्रवाल समाज ने निकाली अग्र चेतना बाइक रैली
अग्रवाल समाज ने निकाली अग्र चेतना बाइक रैली। अग्रसेन महाराज की जयंती समारोह के उपलक्ष्य में निकाली गई रैली। एम एस जे कॉलेज ग्राउंड से मुख्य बाजार होते हुए कुम्हेर गेट पर हुई रैली संपन्न। भरतपुर में जिला अग्रवाल सभा के द्वारा मनाए जा रहे अग्रसेन जयंती महोत्सव की कड़ी में अग्र चेतना बाइक रैली का आयोजन किया गया। अग्र चेतना बाइक रैली एम एस जे कॉलेज में हुई