सांगोद: सांगोद में हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा को पकड़ने गई पुलिस पर झोंके फायर, आरोपी हुआ फरार, पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी
सांगोद. कुख्यात हिस्ट्रीशीटर आदिल मिर्जा ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। घटना शुक्रवार रात करीब 8 बजे सांगोद क्षेत्र के किशनपुरा गांव की है। लोकेशन मिलने पर शहर और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी की, लेकिन आमना–सामना होते ही आरोपी ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिए। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी की कार को गोली लगी।