हैदरनगर: बिलासपुर के लपेया ग्राम में नव दुर्गा की झांकी के साथ निकली कलश शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब
हैदरनगर प्रखंड के बिलासपुर पंचायत अंतर्गत ग्राम लपेया (मेहता टोला) में श्री श्री दुर्गा पूजा ग्राम कमिटी द्वारा सोमवार दोपहर 3 बजे निकाली गयी कलश शोभायात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। गाजे बाजे एवं नव दुर्गा की झांकी के साथ कलश शोभायात्रा निकली। कलश यात्रा में करीब 1000 से ऊपर भक्तों ने सामूहिक कलश लेकर जल लेने के लिए ख़ेकसाही नदी पहुंचे।