रूड़की: देहरादून रोड पर स्थित होटल में नेता प्रतिपक्ष ने की प्रेस वार्ता, भाजपा पर आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाया
रुड़की में देहरादून रोड पर होटल मे आज उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने प्रेस वार्ता की है। इस प्रेस वार्ता में यशपाल आर्य ने भाजपा पर आपदा में अवसर तलाशने का आरोप लगाया है। यशपाल आर्य का आरोप है कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में आपदा आ रही है। लेकिन भाजपा आपदा पीड़ितों की अनदेखी कर सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम चलाकर संगठन को मजबूत करने का कार्य कर रही है।