अंबाह: आनंद गांव गोठ में आचार्य आनंद क्लब द्वारा 130 वृद्धजनों का सम्मान
Ambah, Morena | Oct 3, 2025 वृद्धजन हैं अनमोल धरोहर: सीईओ भार्गव अम्बाह के आनंद गांव गोठ में सेवा पखवाड़े के समापन पर आचार्य आनंद क्लब ने 130 वृद्धजनों का शॉल व गोल्डन पट्टी पहनाकर सम्मान किया। सीईओ कमलेश भार्गव ने वृद्धों को अनुभव का खजाना बताया। जनपद अध्यक्ष मधुरिमा तोमर ने स्वच्छता शपथ, जबकि सुधीर आचार्य ने आनंद संकल्प कराया। आयोजन भावपूर्ण रहा।