बकानी: रेपाला गांव में परंपरागत तरीके से निकले माता जी के घोड़ले, श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़
रेपाला गांव में परंपरागत तरीके से निकले माता जी के घोड़ले झालावाड़ जिले के बकानी कस्बे के समीप स्थित रेपाला गांव में 1 अक्टूबर को शाम 4 बजे परंपरागत तरीके से नवरात्र की नवमी पर माता जी के घोड़ले निकले यह परंपरा रेपला गांव में कई वर्षों से चली आ रही हे गांव के करीब दर्जनों लोगों के शरीर में अलग-अलग देवी देवताओ का अंश आता है और गांव में घूमते हुए तालाब में