बैजनाथ: रशियन महिला पायलट की ततवानी की पहाड़ियों में क्रैश लैंडिंग, माउंटेन पैरा रेस्क्यू टीम ने किया रेस्क्यू
बीड बिलिंग से उड़ान भरने के बाद रशियन पायलट का ततवानी की ऊंची पहाड़ियों में कम विजिबिलिटी होने के कारण क्रैश लैंडिंग हुई।जानकारी के अनुसार महिला पायलट 44वर्षीय कैटे ने बीती मंगलवार को बिलिंग से उड़ान भरने के बाद ततवानी के पीछे पहाड़ी में क्रैश लैंडिंग हो गई जिसकी सूचना पायलट की साथियों ने देर शाम बीड़ मे रेस्क्यू तीन को दी।भगवान ने वीरवार को 1बजे जानकरी दी।