इटकी: इटकी में कुदरत का कहर: कोहरे में सिमटा जनजीवन, NH-43 पर रेंगते वाहन, शीतलहर से फसलों को नुकसान
इटकी प्रखंड में इन दिनों कुदरत के कड़े तेवर देखने को मिल रहे हैं। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया है। आलम यह है कि सुबह 10 बजे तक सूरज के दर्शन दुर्लभ हो गए हैं, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त है।" इस मौसम की सबसे बड़ी मार इटकी के अन्नदाताओं पर पड़ी है। घने कोहरे और गिरते पारे के कारण खेतों में पाला जमने लगा है,