भरनो: जामटोली में ग्रुप ब्रेकर बदलने से बिजली आपूर्ति बाधित, कल करकरी ग्रिड में भी रहेगी बंद
Bharno, Gumla | Nov 2, 2025 भरनो प्रखंड के जामटोली स्थित विद्युत शक्ति उपकेंद्र ने आज ग्रुप ब्रेकर बदलने का कार्य किया गया जिस कारण दोपहर 1 बजे से भरनो में बिजली आपूर्ति बाधित रही,कार्य पूरा हो गया है।रात 8 बजे बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी।कल 3 नवंबर दिन सोमवार को भी 33 केभीए करकरी ग्रीड में तकनीकी कार्य का संपादन किया जायेगा इसलिए सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक भरनो प्रखंड में बाधित रहेगी