आपको बता दें कि अमरोहा देहात थाना पुलिस ने इलाके में मारपीट कर दहशत फैलाने वाले पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए पांचों शबाव खान निवासी मौहल्ला लाल मस्जिद, नजरू निवासी मौहल्ला कुरैशी, मेसाद अली और मुमतयाज निवासी मौहल्ला शिवद्वारा, मुशाहिद निवासी मौहल्ला बटवाल है। साथ ही सभी को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। वही इस मामले में रविवार शाम चार