बरहट: मलयपुर में दो ट्रैकों की बैटरी चोरी, CCTV में कैद हुआ आरोपी
Barhat, Jamui | Sep 14, 2025 मलयपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 3 बजे सीमा पेट्रोल पंप पर खड़े दो ट्रकों से चोर बैट्री चुरा ले गए। ट्रक मालिक कैलाश यादव और अशोक यादव ने अपने वाहन (WB37C7421 और WB37D0755) शनिवार शाम पेट्रोल पंप पर खड़े किए थे। उक्त जानकारी रविवार को 9 बजे दी। बताया गया कि जब ट्रक स्टार्ट न होने पर जांच किया तो बैट्री गायब मिली।