लालकुऑ: लालकुआं में बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आया, गंभीर रूप से चोटिल
लालकुआं में बाइक सवार बिंदुखत्ता निवासी युवक ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि युवक गंभीर रूप से चोटिल हो गया, जिसे राहगीरों की मदद से निजी वाहन के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। बता दे कि लालकुआं में एक बार फिर भारी वाहनों की एंट्री हादसों की वजह बनी हुई है।