नारायणगंज: साईकिल से गिरे वृद्ध, सिर में आई गंभीर चोट; एम्बुलेंस से स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया
साईकिल से अनियंत्रित होकर गिरा वृद्ध सिर में आई गंभीर चोट, एम्बुलेंस की मदद से पहुंचाया स्वास्थ्य केन्द्र 24 अक्टूबर शुक्रवार को चार बजे विकासखंड नारायणगंज के ग्राम बीजेगांव भावल में एक वृद्ध साईकिल से गिरकर घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल वृद्ध के पास पहुंचे और तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस घटना स्थल पहुंची और घायल व