गुरूर: ग्राम श्यामतराई में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर स्टापर से टकराई, युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया
Gurur, Balod | Oct 22, 2025 घटना की सूचना पर धमतरी पुलिस तत्काल पहुंचे थे, घायल युवक को तत्काल वरदान एंबुलेंस सेवा संस्था के शिवा प्रधान द्वारा धमतरी स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है, इस घटना में युवक के सिर में गंभीर चोट आई है।