धामपुर: नहटौर के मोहल्ला नौधा में बाइक सवार ई-रिक्शा से टकराने के दौरान गिरकर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया गया रैफर
Dhampur, Bijnor | Oct 21, 2025 नहटौर के गांव बसावनपुर निवासी महेंद्र सिंह पुत्र राम किशन उम्र लगभग 55 वर्ष बाइक द्वारा किसी कार्य से धामपुर गया था। देर शाम 6:30 बजे वह धामपुर से अपने घर वापस लौट रहा था। बताया जाता है कि जब उसकी मौहल्ला नौधा के पास पहुंची तो वह ई रिक्शा में टक्कर लगने से नीचे गिर गया । जिससे वह घायल हो गया। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया।