कुमारखंड: बिशनपुर बाजार वार्ड नौ में सड़क पर जलजमाव की समस्या मुखिया प्रतिनिधि महताब आलम ने दूर की, लोगों ने सराहा
बिशनपुर बाजार पंचायत स्थित 9 में स्टेट हाइवे से निकलने वाली सड़क जो वार्ड दस, सात, तेरह महादलित बस्ती होते हुए सुरसर नदी तक जाती है। बारिश होते ही उमेश साह के घर के समीप सड़क पर दो फिट जल जमाव से आम लोगों को को काफी परेशानी होती है। बच्चों का स्कूल जाना पूरी तरह बंद हो जाता है।